टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती के लिए पहुंचे युवा दौड़ में ही हांफे

Tuesday, Dec 04, 2018 - 11:45 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती के लिए पहुंचे युवक दौड़ व शारीरिक मानदंडों को पूरा करने में ही हांफ गए। प्रतिभागी युवाओं में से मात्र 4 प्रतिशत ने ही दौड़ की बाधा को पार किया। 150 इन्फैंट्री बटालियन टैरिटोरियल आर्मी पंजाब के लिए भर्ती प्रक्रिया कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में आरंभ हुई। प्रथम दिन पंजाब तथा चंडीगढ़ से संबंधित युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई। शारीरिक दक्षता की परख के लिए आयोजित दौड़ में लगभग 2800 युवाओं ने भाग लिया, परंतु मात्र 110 युवा ही दौड़ के मानदंडों पर खरे उतरे। यह भर्ती प्रक्रिया जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ तथा दिल्ली से संबंधित युवाओं के लिए की जा रही है। यह भर्ती कुल 66 पदों, जिनमें 68 सामान्य ड्यूटी व अन्य ट्रेड्समैन से संबंधित है, के लिए की जा रही है। 

भर्ती में भाग लेने पहुंचने वाले युवक किसी भी प्रकार के बहकावे में न आएं तथा दलालों से दूर रहें: मेजर दिनेश 

भर्ती अधिकारी मेजर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रहेगी, ऐसे में भर्ती में भाग लेने के लिए पहुंचने वाले युवक किसी भी प्रकार के बहकावे में न आएं तथा दलालों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि भर्ती पूरी तरह से मैरिट के आधार पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि 6 व 9 दिसम्बर को हिमाचल से संबंधित युवकों के लिए भर्ती प्रक्रिया की जाएगी, जबकि 7 को जम्मू-कश्मीर और 8 को हरियाणा व दिल्ली से संबंधित युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भर्ती का आयोजन का उद्देश्य दुर्गम क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली तथा अन्य बड़े नगरों में रोजगार के कई अन्य विकल्प उपलब्ध हैं, ऐसे में हिमाचल में इस भर्ती रैली को आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया।

Ekta