सोलन के नेहरू युवा केंद्र ने युवा संसद का किया आयोजन

Saturday, Dec 01, 2018 - 11:30 AM (IST)

सोलन(चिन्मय):सोलन के अपना घर में नेहरु युवा केंद्र द्वारा  छोटी संसद का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बड़ी बेबाकी से प्रश्न काल चलाया। इस  संसद में  युवा पक्ष और विपक्ष की भूमिका में नजर आए ।उन्हें जहां एक और संसद की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई वहीं उन्हें नेताओं द्वारा उठाए गए प्रश्नों का संसद में कैसे जवाब दिया जाता है और उसका कैसे हल निकाला जा सकता है इस बारे में भी अवगत करवाया गया। इस मौके पर नेहरु युवा केंद्र की समन्वयक इरा प्रभात ने बताया कि उनके विभाग द्वारा सोलन में खंड स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया। संसद में युवाओं ने कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की और पक्ष विपक्ष की भूमिका का क्या महत्व है इस बारे में जाना और इस मौके  पर उनके समक्ष पक्ष और विपक्ष समस्याओं का कैसे निपटारा करते है यह भी बताया गया।  इस मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि कुमारी सुनीता ने कहा की युवा संसद एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है अगर इस कार्यक्रम में उठाए गए सवालों और उनके निदानों पर गौर किया जाए तो यह जानकारी न केवल सरकार बल्कि नेताओं के लिए भी महत्वपूर्ण हो सकती है।
 

kirti