यूक्रेन से अपने घर लौटा सोलन का युवक, बताया कैसे हैं वहां के हालात

Friday, Feb 25, 2022 - 03:57 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल) : रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध में कई भारतीयों के यूक्रेन में फंसे होने से उनके परिजन चिंता में हैं। हालांकि सरकार सभी भारतीयों को सकुशल वापस लाने के प्रयास कर रही है। यूक्रेन में देश के कई राज्यों के साथ ही हिमाचल के भी कई लोग फंसे हुए हैं। हालांकि अपने लोगों की चिंता के बीच एक राहत की अच्छी खबर यह है कि प्रदेश के सोलन जिले का रहने वाला आयुष यूक्रेन से अपने घर वापिस लौट आया है। वहां के हालात खराब होने के बाद वहां फंसें युवकों का वापिस आना लगा हुआ है। लेकिन अभी हर कोई आयुष की तरह भाग्यशाली नहीं है जो अपने घर वापिस पहुंचा हो। 

आयुष ने बताया कि वो खुश है कि उसकी घर वापसी हो गई है। वहां के हालात ठीक नहीं है और अभी भी वहां बहुत से युवक फंसें हुए है। उन्होंने कहा कि आने जाने के अभी भी पैसे लग रहे है जहां पहले मात्र 20 से 30 हजार में आ सकते थे अब 60 से 65 हजार में आना हो रहा है। उनकी माता ने कहा कि वो बहुत खुश है उनका बेटा घर पहुंच गया है उन्हें इस बात की खुशी है। उनका बेटा एमबीबीएस करने गया था। लेकिन वहां के हालात खराब होने के बाद उन्हें इस बात की चिंता थी कि उनका बेटा वहां कैसा होगा। अब वो घर वापिस लौट आया है उन्हें इस बात की खुशी है। वहीं भाजपा नेता राजेश कश्यप ने कहा कि जो सोलन के 6 युवक यूक्रेन में फंसें हुए है, एक युवक की घर वापसी हो गई जबकि 5 अभी भी वहां है। सरकार उनको लाने के लिए प्रयासरत है  और जल्द ही उनकी भी घर वापसी होगी।
 

Content Writer

prashant sharma