शिलाई के युवाओं को मिला विभाग व विधायक का साथ, गांव में अब जल्द बनेगा खेल मैदान

Saturday, Jan 04, 2020 - 05:23 PM (IST)

शिलाई (रवि तोमर): नशा मुक्त अभियान के तहत पहाड़ी क्षेत्र शिलाई के युवाओं ने एक अनोखी पहल शुरू की थी। इसके तहत पाब गांव के युवाओं ने नवयुवक मंडल बनाकर पैसे इकट्ठे कर एक खेल मैदान की कोशिश की ताकि क्षेत्र के युवाओं नशे से दूर रखा जा सके लेकिन धनराशि कम होने के कारण मैदान आधा ही बन पाया था।

इस खबर को जैसे ही पंजाब केसरी ने प्रमुखता से उठाया तो उसके बाद खंड विकास विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गौरव धीमान मौके पर जाकर युवाओं से मिले और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे जो कार्य कर रहे हैं उसे पूरा करने के लिए विभाग कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि मैदान बनाने में जितनी भी धनराशि का उपयोग होगा वह उन तक पहुंचाई जाएगी। वहीं शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने भी युवाओं की सहायता के लिए 10 लाख रुपए देने की बात कही है। खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत युवाओं को 5 लाख रुपए अभी दिए जाएंगे और 5 लाख कुछ समय के बाद दिए जाएंगे।

Vijay