चम्बा का यह गबरू है खास, पलक झपकते पकड़ लेता है सांप

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 05:49 PM (IST)

डल्हौजी (शमशेर महाजन): चम्बा शहर का रहने वाला सैम नाम का यह युवक किसी भी खतरे से निपटने के लिए हर वक्त तैयार रहता है। खासकर उसे जहरीले सांपों को पकड़ने का बेहद शौक है। वह सांपों को पलक झपकते ही पकड़ लेता है और बाद में उन्हें बिना क्षति पहुंचाए दूर जंगल में छोड़ देता है। यह युवक आज तक अपने जिले में सैंकड़ों लोगों के घरों से छोटे से छोटे और बड़े से बड़े सांपो को पकड़ कर सुरक्षित दूर जंगल में छोड़ चुका है।

यहां देखें वीडियो...

 
मिलिए... चंबा के स्नेक कैचर से, ये युवा पलक झपकते पकड़ लेता है सांप

मिलिए... चंबा के स्नेक कैचर से, ये युवा पलक झपकते पकड़ लेता है सांप #SnakeCatcherChamba #HimachalPradesh #PunjabKesari

Posted by Punjab Kesari / Himachal on Sunday, September 12, 2021

सैम का कहना है कि यह जंगल के जीव हैं जोकि पर्यावरण को संतुलित बनाने के साथ और भी कई चीजों में इंसान के जीवन की रक्षा करते हैं इसलिए उनको मारना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को किसी भी जगह पर कोई सांप दिखाई देता है तो मुझसे संपर्क कर सकते है। मैं नि:शुल्क उनकी मदद करूंगा। उन्होंने इसके लिए अपना नंबर भी सार्वजनिक किया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News