भरमौर के लूणा में युवक की हत्या मामले में फौरेंसिक की टीम ने जुटाए साक्ष्य, 3 और लोग पुलिस हिरासत में

Wednesday, Dec 06, 2023 - 11:15 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिले के भरमौर क्षेत्र लूणा में कांगड़ा जिला निवासी युवक की हत्या मामले की जांच तेज हो गई है। बुधवार को फौरेंसिक की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। वहीं पुलिस ने 3 और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अब तक पुलिस इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। वहीं आसपास के लोगों के बयान में दर्ज किए गए हैं। हालांकि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

बता दें कि अभिमन्यु (25) पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांव लोधुआ गंगवाल तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा लूणा में एक ढाबे में काम करता था। 16 नवम्बर को अभिमन्यु भनोट रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। ढाबा संचालक ने अभिमन्यु के लापता होने की रपट पुलिस में दर्ज करवा दी थी। बीते सोमवार को लापता का शव रावी नदी से बरामद हुआ। मामले में परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने कुल 15 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू की है। थाना प्रभारी भरमौर हरनाम सिंह ने बताया कि 3 और लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay