गोली लगने से युवक घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Saturday, Dec 12, 2020 - 03:32 PM (IST)

सोलन : हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन जिले के गांव शील में गोली चलने का एक मामला सामने आया है। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है, जिसे उपचार के शिमला के आइ्रजीएमसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर इसके मालिक के खिलाफ लापरवाही से हथियार रखने का मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत तोप की बेड के गांव शील में ये घटना घटी है। जहां घायल हुए युवक की पहचान 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। 

ऐसा भी कहा जा रहा है कि बंदूक गिरने से गोली चल गई, जिसके कारण उसके सिर ओर ठोड़ी में छर्रे लग गए। गोली उस वक्त चली जब घर की साफ सफाई करते हुए युवक के हाथ बंदूक नीचे गिर गई और गोली चल गई। डीएसपी सोलन रमेश शर्मा ने बताया कि गोली लगने से घायल युवक को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर बंदूक मालिक के खिलाफ लापरवाही से हथियार रखने का मामला दर्ज किया है।
 

prashant sharma