America में अपनी आवाज का जादू बिखेरेगी चुनाव विभाग की यूथ आईकॉन मुस्कान

Sunday, Sep 16, 2018 - 09:49 PM (IST)

शिमला: हिमाचल की गायिका और राज्य चुनाव विभाग की यूथ आईकॉन मुस्कान अपने सुरों का जादू अमरीका में बिखेरेगी। उमंग फाऊंडेशन से जुड़ी दृष्टिबाधित मुस्कान प्रदेश विश्वविद्यालय में एम.ए. (संगीत) की छात्रा है। वह अमरीका की यात्रा पर गई है। मुस्कान दृष्टिबाधित विद्याॢथयों के शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों में इस्तेमाल हो रही नई टैक्नोलॉजी की जानकारी प्राप्त करेगी। उमंग फाऊंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मुस्कान शनिवार को अमरीका के बोस्टन शहर पहुंची। अमरीका के कई राज्यों में वह कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि गायन के क्षेत्र में मुस्कान की उल्लेखनीय उपलब्धियों को देखकर बेंगलूर की संस्था समर्थनम ट्रस्ट फॉर डिसेबल्ड ने उसे अमरीका में हो रहे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए चुना। उसके साथ दक्षिण भारत की 3 दृष्टिबाधित एवं 2 बधिर छात्राएं भी गई हैं, जो वहां नृत्य प्रस्तुत करेंगी।

मुस्कान ने प्रदेश में जीते कई पुरस्कार
मुस्कान ने गायन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार उड़ान आइडल के अलावा भी अनेक पुरस्कार जीते हैं। उसने हाल ही में यू.जी.सी. नैट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा कि मुस्कान जैसे विद्यार्थी जब विकलांगता को मात देकर समाज में अपनी पहचान बनाते हैं तो अन्य लोगों को उससे प्रेरणा मिलती है। 

Vijay