युवक को कार में लिफ्ट लेना पड़ा महंगा, शातिरों ने ऐसे लूट लिए 35 हजार

Monday, May 28, 2018 - 01:46 AM (IST)

शिमला: राजधानी के समीप मशोबरा में एक व्यक्ति को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित जय सिंह ने इस संबंध में सदर थाना में शिकायत की है। पुलिस को दी शिकायत में उसने कहा है कि वह बीते शनिवार को शिमला कोर्ट में काम से आया था। शाम के वक्त जब वह कोर्ट से घर की ओर निकला तो इस दौरान कार्ट रोड पर एक कार में लिफ्ट ले ली। उक्त कार में 2 लोग सवार थे। दोनों ने उसेबताया कि वे भी कुल्लू जा रहे हैं। इस पर वह भी उनके साथ कार में बैठ गया। इसके बाद वे लोग ढली की ओर कार ले गए और बीच रास्ते में उन सबने कोल्ड ड्रिंक्स पी, जिसे पीते ही वह बेहोश हो गया। 


होश आने पर चला लूटपाट का पता
इस बीच उसको मशोबरा के समीप कार से उतार दिया गया और वह सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो पाया कि उसके पास मौजूद  करीब 35 हजार की राशि गायब है, जिसके बाद उसने थाना सदर में पुलिस को शिकायत दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उसने कार का नंबर भी नहीं देखा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Vijay