दोस्तों की आंखों के सामने युवक को ऐसे मिली खौफनाक मौत

Sunday, Dec 24, 2017 - 11:57 PM (IST)

कुल्लू: पार्वती घाटी के सूमारोपा में पांव फिसलने से एक सैलानी युवक पार्वती नदी में जा गिरा। यह युवक अपने दोस्तों के साथ धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण जा रहा था। कुछ देर के लिए वे सूमारोपा के पास रुके और पार्वती घाटी की वादियों को निहारने लगे। इस दौरान युवक पार्वती नदी के तट की ओर बढ़े। इनमें से एक युवक का पांव फिसल गया और वह सीधा नदी में गिर गया। नदी में गिरने के बाद वह जितना बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था उतना ही नदी में डूबता जा रहा था। उसके बेबस साथी उसकी मौत की घटना को देखने के सिवाय कुछ न कर सके। कुछ ही देर बाद युवक नदी में लापता हो गया और उसके साथी उसे ढूंढते हुए तट से होकर आगे गए। कुछ ही दूरी पर तट पर उसका शव नदी में फंसा हुआ मिला। 

सिंडीकेट बैंक में मैनेजर था युवक
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान राज प्रताप (30) पुत्र मृत्युंजय सिंह निवासी औरंगाबाद बिहार के रूप में हुई है। वह सिंडीकेट बैंक में मैनेजर था। वह अपने 9 अन्य साथियों के साथ कुल्लू-मनाली घूमने आया था। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक के परिजनों को भी पुलिस ने घटना को लेकर सूचित कर दिया है। एस.पी. कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है।