शादी में टैंट लगा रहे युवक के साथ हादसा, ऐसे मिली दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 07:09 PM (IST)
 
            
            भवारना (अतुल): थाना भवारना के अन्तर्गत गत देर रात मालनू में टैंट लगा रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मालनू में शादी के लिए लेबर द्वारा टैंट लगाया जा रहा था। तभी पर्दे के पीछे बिजली की तारों में टेप लगाते आयान (21) को करंट का जोरदार झटका लगा, जिससे वह वहीं पर गिर पड़ा। उसे तुरंत भवारना अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर भवारना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। एसएचओ संजीव गौतम ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            