युवक को आया नौकरी के लिए फर्जी कॉल, कहा- 24 घंटे में जमा करवाए 12,250 रुपए

Friday, Jun 09, 2017 - 10:34 AM (IST)

जोगिंद्रनगर : हिमाचल प्रदेश में कुठेहड़ा पंचायत के लखनोट निवासी बेरोजगार युवक संजय सिंह की खुशी का उस समय कोई ठिकाना नहीं रहा जब उसे बुधवार को हिमाचल प्रदेश वन विभाग की ओर से कुक के पद पर स्थायी नियुक्ति का पत्र मिला। संजय कुमार ने उक्त पद के लिए न तो कोई लिखित परीक्षा दी थी और न ही साक्षात्कार लेकिन सीधा नियुक्ति पत्र मिलने से संजय व उसका परिवार फूला नहीं समा रहा था। फिर भी संजय के पिता ने वन विभाग के मंडल कार्यालय में जाकर जब उक्त नियुक्ति पत्र दिखाया तो वहां से जो जवाब मिला उसे सुनकर उनकी सारी खुशियां धरी की धरी रह गईं। पता चला कि विभाग ने पदों को भरने बारे कोई नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए हैं व 4 पेज का यह नियुक्ति पत्र पूरी तरह से नकली है जिसका वन विभाग से कोई लेना-देना नहीं है। नियुक्ति पत्र मिलते ही 24 घंटे के अंदर नियुक्ति पत्र में दिए गए मोबाइल नम्बर पर कॉल करने व  बैंक खाते में 12,250 रुपए सिक्योरिटी राशि के रूप में जमा करवाने की मोहलत दी गई है व ऐसा न करने पर नियुक्ति पत्र निरस्त होने की चेतावनी दी गई है।