बारात के साथ जाना युवक को पड़ा महंगा, मिली ऐसी मौत

Tuesday, Mar 12, 2019 - 10:50 AM (IST)

आनी: निरमंड खंड की घाटू पंचायत से बारात के साथ आए युवक की आनी खंड के चनोग नाले में गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। डी.एस.पी. आनी तेजेंद्र वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार घाटू पंचायत के बरोड गांव का 34 वर्षीय युवक जिसकी पहचान अशोक कुमार पुत्र कुमत राम के रूप में हुई, बारात के साथ 8 मार्च की सुबह चनोग गांव आया था, जहां से इसी शाम को बारात वापस चली गई जबकि परिजनों और बारातियों को लगा कि वह भी किसी गाड़ी में बैठ गया होगा लेकिन वह न तो बारात के साथ उस रात पहुंचा और न ही अगले दिन धाम में कहीं नजर आया जिस पर परिजनों ने छानबीन शुरू की तो पाया कि वह बारात के साथ वापस ही नहीं आया।


इसके बाद 10 मार्च को परिजनों ने पुलिस थाना आनी में अशोक कुमार के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई, साथ ही गुगरा चनोग रास्ते में उसकी तलाश भी शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों ने उसकी लाश को पंचायत घर से कुछ ही दूरी पर नाले में पाया जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।

kirti