बहन के घर आए युवक ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने हत्थे चढ़ा

Monday, Jan 29, 2018 - 01:01 AM (IST)

कुल्लू: थाना भुंतर के अंतर्गत सैंज घाटी से नकदी चोरी हो गई। उक्त घटना शनिवार को उस दौरान हुई जब दिन-दिहाड़े मौका पाकर एन. सिंह के रिहायशी मकान से करीब 65 हजार की नकदी व 15 हजार रुपए के चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार होने में सफल हो गया। घर से नकदी चोरी हुई देख एन. सिंह ने भुंतर थाना में शिकायत दर्ज करवार्ई। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच का जिम्मा सब इंस्पैक्टर निर्मल सिंह को सौंपा गया। 

पुलिस ने दबोचा आरोपी, आज होगा कोर्ट में पेश
जांच अधिकारी ने तथ्यों को जुटाया और आरोपी को दबोच लिया। ए.एस.पी. निश्चिंत नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रामकृष्ण निवासी आनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी बहन के घर आया था और मौका देखकर उसने वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी से अधिकतर नकदी व चोरी किया गया चांदी का सामान बरामद कर लिया गया है।