Bilaspur: जम्मू-कश्मीर के युवक की AIIMS में उपचार के दौरान मौ/त, झंडूता में हुआ था ये हादसा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 03:41 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): थाना झंडूता के तहत आने वाले जबलू में गत 29 अक्तूबर को डंगे से गिरकर घायल हुए युवक की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना झंडूता पुलिस ने एम्स में पहुंचकर मृतक के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए गए बयान में मोहम्मद आयूब निवासी मलहा तहसील लुहाई मलहार जिला कठुआ जम्मू कश्मीर ने कहा है कि उसका बेटा 20 वर्षीय मोहम्मद असयास शेख गत 27 जुलाई को ठेकेदार के पास लकड़ी ढुलाई कार्य करने के लिए झंडूता के जबूल में आया था। उनके गांव के और युवक भी संबंधित ठेकेदार के पास लकड़ी ढुलाई का काम करते हैं। 

गत 29 अक्तूबर को उन्हें नवाज ने फोन पर सूचना दी कि अलयास शेख अचानक सफाई करते हुए डंगे से गिर गया और उसके सिर पर गहरी चोट लगी है। उसे उपचार के लिए एम्स लाया गया है। इस सूचना पर वह अपनी पत्नी सहित 30 अक्तूबर को एम्स में आया था, जहां पर उनका बेटा उपचाराधीन था, लेकिन बातचीत नहीं कर रहा था। एम्स में भी उसके साथ काम करने वाले साथियों ने भी यही बताया कि वह किराए के कमरे के बाहर सफाई करते समय अचानक डंगे से नीचे गिर गया था। मोहम्मद आयूब ने अपने बेटे की मौत पर किसी प्रकार का कोई शक जहिर नहीं किया है, जिस पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News