फौजी अफसर बताकर धोखे से कर ली शादी, जब सच्चाई से उठा पर्दा तो उड़ गए युवती के होश

Wednesday, Jan 22, 2020 - 09:08 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): ज्वाली क्षेत्र से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति पर खुद को फौजी अफसर बताकर लड़की से रिश्ते की बात चलाने, बाद में धोखे से ले जाकर डरा-धमकाकर शादी करने और महीनों उसका शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस में दर्ज करवाकर इंसाफ की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी ने स्वयं को फौजी अफसर बताकर लड़की से धोखे से शादी रचा ली और शादी करने के बाद कई दिन तक लड़की को जगह-जगह घुमा-फिरा कर शारीरिक संबंध बनाता रहा।

सेना में अधिकारी नहीं दिहाड़ी-मजदूरी करने वाला निकला युवक

शादी के बाद लड़की भी बहुत खुश थी कि उसका पति सेना में अफसर है लेकिन उसकी आंखों से तब पर्दा उठा, जब आरोपी उसे शादी के बाद अपने घर ले गया। वहां उसे पता चला कि उसका पति सेना में कोई अधिकारी नहीं बल्कि दिहाड़ी-मजदूरी आदि करता है। वहीं शादी के बाद कथित शारीरिक शोषण की शिकार लड़की अपने मायके पहुंची व परिवार को आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। पीड़िता इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है।

लड़की की मामी ने की रिश्ते की बात

पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी मामी ने उससे रिश्ते की बात की और बताया कि लड़का फौजी है और मामी की बेटी ने लड़की का नंबर लड़के को दिया और उससे कहा कि उससे बात कर लेना, जिससे उसका रिश्ता करवाया जा रहा है। आरोपी ने लड़की के व्हाट्सएप नंबर पर फौजी की वर्दी वाली अपनी फोटो भेजी और बात करने लगा तथा बताया कि वह सेना की डोगरा रैजीमैंट में है और ड्यूटी हैदराबाद है तथा छुट्टी पर घर आया है।

मां की बीमारी का झांसा देखकर अपने साथ ले गया आरोपी

लड़की ने बताया कि वह सिलाई आदि सीखने के लिए सिलाई सैंटर जाती थी और वहां से वह उसे धोखे से यह कहकर अपने साथ ले गया कि उसकी मां बहुत बीमार है और पठानकोट के निजी अस्पताल में भर्ती है, जिस पर वह उस लड़के की बातों में आ गई और उसकी गाड़ी में बैठकर चली गई, जिसके बाद लड़के ने डरा-धमकाकर दवाब बनाकर जबरन उसके साथ शादी रचाई और उसका शारीरिक शोषण किया।

पहले से ही शादीशुदा है लड़का

वहीं पीड़िता की मां का आरोप है कि उसकी लड़की के साथ जबरन शादी करने वाला लड़का पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। उन्होंने जिला पुलिस से मांग करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे ताकि वह फिर किसी लड़की को धोखे का शिकार न बना पाए।

युवती के चेहरे पर तेजाब फैंकने की धमकियां दे रहा युवक

पीड़िता ने बताया कि लड़के पक्ष के लोग उसके परिवार को धमका रहे हैं और अब तंग आकर उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। दूसरी ओर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती का कहना है कि सिरफिरा अब उसके चेहरे पर तेजाब फैंकने सहित उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा है।

मामला दर्ज कर की जा रही कार्रवाई

एसडीपीओ नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पीड़िता के ब्यानों के आधार पर पुलिस ने दलजीत उर्फ सूरज निवासी गांव मरयाना, तहसील ज्वाली के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 498ए और 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Vijay