जिस सिंचाई टैंक की करता था चौकीदारी उसी में मिली दर्दनाक मौत

Thursday, Jul 19, 2018 - 07:59 PM (IST)

पांवटा साहिब: शहर के घुतनपुर में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सिंचाई टैंक में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सिंचाई टैंक को खाली करवाकर शव को बाहर निकाला और अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के घुतनपुर में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने सिंचाई योजना बनाई है। यह योजना चलाने के लिए विभाग ने एक निजी ठेकेदार को दी है। ठेकेदार ने योजना को चलाने के लिए पंप हाऊस के पास 25 वर्षीय जसपाल सिंह पुत्र मोहेन्द्र सिंह निवासी खारा को चौकीदार रखा हुआ था। बुधवार देर शाम को वह अचानक सिंचाई टैंक में गिर गया। सुबह आसपास के लोगों ने युवक का शव पानी में तैरता हुआ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सिंचाई टैंक को खाली करवाकर शव को बाहर निकाला और उसका पोस्टमार्टम करवाया गया।


युवक को आते थे मिर्गी के दौरे
बताया जा रहा है कि उक्त युवक को मिर्गी के दौरे आते थे, जिसका 2-3 साल से इलाज चल रहा था। जब युवक का शव पानी में देखा गया तो उस समय युवक का मोबाइल भी साथ में ही था। इस लिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक को मिर्गी का दौरा आया होगा। युवक की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी। पांवटा साहिब के थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि एक युवक की सिंचाई टैंक में गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Vijay