पौंग झील में डूबे युवक का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग, पुलिस की तलाश जारी

Saturday, Sep 25, 2021 - 11:51 PM (IST)

संसारपुर टैरेस (अरविंद): थाना देहरा की संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैल के गांव बनूडी में पौंग झील में शुक्रवार देर शाम युवक डूब गया, जिसका शव शनिवार को भी तलाश करने पर भी नहीं मिला। जानकारी के अनुसार राकेश कुमार निवासी मानगढ़, तहसील फतेहपुर बनूडी में पौंग झील किनारे अपने दोस्तों जगदेव, नरिन्द्र व अंकुश के साथ घूमने आए हुए थे व इसी बीच पैर फिसलने से राकेश कुमार झील में गिर गया। जानकारी के अनुसार चारों दोस्त झील किनारे बैठे हुए थे व पार्टी कर रहे थे कि इसी बीच राकेश कुमार बाथरूम करने के लिए जैसे ही थोड़ा किनारे पर हुआ तो पैर फिसलने से झील में गिर गया। वहीं तीनों दोस्त पानी में गिरने की आवाज सुनकर उस तरफ भागे तो राकेश कुमार झील में डूब चुका था। सड़क से लगभग दो किलोमीटर दूर होने की वजह से वहां कोई भी तत्काल सहायता नहीं मिल पाई।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय उपप्रधान रमेश कुमार व स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर काफी देर युवक को ढूंढा पर वह नहीं मिला व इसी बीच संसारपुर टैरेस पुलिस को सूचित किया गया। संसारपुर टैरेस के एएसआई संजीव कुमार व राजेश कुमार तथा टीम ने मौके पर पहुंचकर साथ आए युवकों के बयान लिए। वहीं शनिवार सुबह से डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने संसारपुर टैरेस पुलिस की मदद से झील के साथ लगते क्षेत्रों का मुआयना किया। स्थानीय लोगों ने किश्ती की मदद से काफी देर तक युवक को ढूंढा परन्तु युवक का कोई सुराग नहीं मिला। वहीं डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि शनिवार को शव ढूंढने को सर्च ऑप्रेशन चलाया था परंतु शव बरामद नहीं हुआ। अब रविवार सुबह को दोबारा सर्च ऑप्रेशन चलाया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay