हमीरपुर की कुनाह खड्ड में डूबा NIT का छात्र, घर का बुझा इकलौता चिराग

Wednesday, Jul 21, 2021 - 10:58 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर के पास जंगल रोपा पंचायत के साथ कुनाह खड्ड में नहाते समय हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर-8 के नया नगर निवासी 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वही युवक ने हाल ही में बीटैक की पढ़ाई करके एनआईटी हमीरपुर में एमबीए में दाखिला लिया हुआ था। मृतक की पहचान अमन पुत्र सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई। सदर पुलिस थाना के एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि अमन अपने मामा के घर जंगल रोपा पंचायत में गया हुआ था। इसी दौरान वह साथ लगती कुनाह खड्ड में अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने चला गया।

सिल्ट में फंसने के बाद नहीं निकल पाया अमन

अमन जब खड्ड में नहा रहा था तो वह सिल्ट में फंस गया, जिसके बाद वह चिल्लाने लगा। वहीं उसके दोस्तों ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन वे उसे निकाल नहीं सके। वहां इकट्ठा हुए अन्य लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से अमन को बाहर खड्ड से बाहर निकाला और मेडिकल कालेज हमीरपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बता दें कि अमन के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

Content Writer

Vijay