दोस्त की आंखों के सामने नदी में नहाने उतरा युवक, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा कि....

Sunday, Jul 30, 2017 - 12:15 AM (IST)

रक्कड़: निकटवर्ती धार्मिक स्थल कालेश्वर महादेव में जालंधर से घूमने आए 2 युवकों में से एक युवक ब्यास नदी में नहाते समय डूब गया। जानकारी के अनुसार जालंधर से बाइक (पी.बी. 8बी.जे.-7755) पर घूमने आए 2 युवकों में से एक टिंका (35) पुत्र पूर्ण चंद निवासी मकान नंबर 522 बी 6 प्रीतनगर सोढल रोड जालंधर ने शनिवार शाम लगभग पौने 5 बजे ज्यों ही ब्यास नदी में नहाने के लिए छलांग लगाई तो उसके बाद वह पानी से बाहर नहीं निकल सका। उसके साथी कैप्टन कालिया पुत्र जोगिंद्र पाल कालिया निवासी जालंधर ने बताया कि टिंका ने कहा कि वह तैरना जानता है और उसने यह कहकर नहाने के लिए छलांग लगा दी जबकि उसे तैरना नहीं आता था।

दूर तक बहते हुए दिखते रहे हाथ 
उसके बाद वह पानी से बाहर नहीं निकल सका परंतु उसके दूर तक बहते हुए केवल हाथ दिखते रहे। उसने आगे बताया कि वह खुद तैरना नहीं जानता है इसलिए वह पानी में नहाने नहीं उतरा। पुलिस स्टेशन रक्कड़ से एस.आई. सुरिंद्र कुमार अपने साथियों सहित सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया तथा डूबे हुए लड़के के साथी से पूछताछ कर उसके परिजनों से संपर्क साधा तथा उन्हें मौके पर आने को कहा। डी.एस.पी. ज्वालामुखी सुरिंद्र ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है तथा डूबे हुए युवक की तलाश की जा रही है।