महंगाई, भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर 18 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी युवा कांग्रेस

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 03:51 PM (IST)

शिमला : बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आगामी 18 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी। शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा काँग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि युवा कांग्रेस पहले भी इन मुद्दों को लेकर विधानसभा व ब्लॉक स्तर पर धरने प्रदर्शन कर चुकी है लेकिन सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को भी उन्होंने लोगों खासकर युवाओं की आकांक्षाओं के बिल्कुल विपरीत करार दिया। भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के बजट में किसी भी वर्ग को राहत नहीं दी गयी है इस बजट ने सभी को निराश किया है। उन्होंने कहा कि 18 मार्च को होंने वाले विधानसभा घेराव में प्रदेश भर से शिमला पहुंचने वाले कार्यकर्ता चैड़ा मैदान में इक्कठा होंगे, जहां शीर्ष नेतृत्व के संबोधन के बाद विधानसभा की ओर कुच किया जाएगा। इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीवी श्रीनिवास व राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लुवरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर पूछे गए प्रश्न पर निगम भंडारी ने कहा कि विधानसभा घेराव के बाद अभियान की शुरुआत की जाएगी व ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News