कैग की रिपोर्ट लेकर सड़कों पर उतरी युवा कांग्रेस, सरकार पर जड़ा चारा घोटाले का आरोप

Wednesday, Aug 18, 2021 - 04:08 PM (IST)

ऊना (अमित): कैग द्वारा हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश में घोटालों की बात सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है। इसी कड़ी में बुधवार को युवा कांग्रेस ने डीसी ऑफिस के बाहर प्रदेश सरकार पर चारा घोटाला करने का आरोप जड़ते हुए विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव अखिल अग्निहोत्री और जिलाध्यक्ष राघव राणा की अगुवाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेसियों ने इस दौरान घोटाले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग उठाई।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को सीबीआई से इसकी जांच करवानी चाहिए ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की इस मांग को प्रदेश सरकार अनदेखा करती है तो आने वाले दिनों में कांग्रेस के सत्तासीन होने पर इस मामले की जांच करवाकर दोषियों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा। अखिल अग्निहोत्री और राघव राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का वायदा देकर सत्ता में आई थी लेकिन अब जाते-जाते सरकार के घोटाले सामने आने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार का असली चेहरा भी बेनकाब हुआ है।

Content Writer

Vijay