केंद्र सरकार पूरा नहीं कर पाई अपना ये वायदा, Youth Congress ने शुरू किया NRU अभियान

Saturday, Feb 08, 2020 - 03:59 PM (IST)

धर्मशाला (नितिन): युवा कांग्रेस ने नैशनल रजिस्टर फॉर अनइम्प्लायमैंट (एनआरयू) अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत देशभर में बेरोजगारों का आंकड़ा एकत्रित किया जाएगा। यह बात युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अखिल अग्रिहोत्री ने धर्मशाला में प्रैस वार्ता में कही। उन्होंने इस दौरान एनआरयू के लिए टोल फ्री नंबर 8151994411 भी जारी किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान 6 माह तक चलेगा, जिसके तहत कोई भी बेरोजगार इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपना पंजीकरण करवा सकेगा।

अभियान के दौरान आंकड़ा जुटाकर युवा कांग्रेस केंद्र सरकार पर बेरोजगारों को रोजगार देने का दबाव बनाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन आज 6 वर्ष पूरे होने को आए हैं लेकिन वायदा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी इसी तरह जयराम सरकार के खिलाफ बेरोजगारी के मुद्दे पर मोर्चा खोला जाएगा।

Vijay