राजधानी में केंद्र सरकार के खिलाफ गरजी युकां, पकौड़े बेच और जूते पॉलिश कर जताया विरोध (Video)

Tuesday, Mar 13, 2018 - 08:46 PM (IST)

शिमला: केंद्र सरकार के हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने के वायदे को पूरा न करने के विरोध में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शिमला स्थित शेर-ए-पंजाब से मालरोड तक विरोधस्वरुप रैली निकाल पकौड़े बेचे और राहगीरों के जूतों को पॉलिश भी किया। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अध्यक्षता में इस सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मनीष ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ  युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
इससे पूर्व युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय सचिव और युवा कांग्रेस के प्रदेश मामलों के प्रभारी अमित यादव और सहप्रभारी जगदेव गागा भी मौजूद रहे। बैठक में युवा कांग्रेस के आगामी 3 महीनों के कर्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने, सोशल मीडिया का सहारा लेकर संगठन को सुदृढ़ करने और केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ  युवाओं को आंदोलित करने पर विस्तृत चर्चा हुई।