बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर युवा कांग्रेस उग्र, केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Friday, Sep 10, 2021 - 10:30 PM (IST)

नाहन (दलीप): बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर को शुक्रवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस माैके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि केंद्र की भाजपा और राज्य सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी व महंगाई चरम सीमा पर है। आए दिनों खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं, जिसके चलते आम आदमी का जीना दुश्वार हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही हैं। इनकों आम आदमी से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जब महंगाई एक रुपया भी बढ़ती थी तो भाजपा के वरिष्ठ नेता प्याज की माला पहनकर व खाली सिलैंडर लेकर सड़कों पर नारेबाजी करते थे लेकिन आज महंगाई की बात करें तो पैट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गया है। इसी प्रकार रसोई गैस का सिलैंडर भी एक हजार रुपए से पार है जबकि केद्र व राज्य सरकारे चैन की नींद सो रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay