ATM में संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा युवक, 2 साथी मौके से फरार

Monday, Apr 08, 2019 - 09:37 PM (IST)

संतोषगढ़: संतोषगढ़ नगर के भारतीय स्टेट बैंक के ए.टी.एम. पर सोमवार को एक युवक को लगभग 10 ए.टी.एम. कार्ड के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा। भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी विपिन कुमार ने बताया कि शाम के समय उसने हरियाणा नंबर की कार में आए 3 युवकों को बैंक के बाहर खड़े हुए पाया, जिसमें से एक युवक ए.टी.एम. के अंदर खड़ा था, दूसरा ए.टी.एम. के बाहर खड़ा था और तीसरा युवक कार के पास चक्कर लगा रहा था। इनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उसने ए.टी.एम. के अंदर खड़े युवक से जाकर पूछताछ की तो वह उसके सवालों का जवाब नहीं दे पाया, जिस पर उसका शक बढ़ गया और उसने उस युवक की जेब में हाथ डाला तो उसमें लगभग 10 के करीब ए.टी.एम. कार्ड बरामद हुए।

स्थिति बिगड़ते देख मौके से फरार हुए साथी

मौके की स्थिति को बिगड़ते देख बाहर खड़े दोनों युवक कार में फौरन भाग गए और ए.टी.एम. के अंदर वाले युवक को उसने स्थानीय लोगों की मद्द से पकड़ लिया और तुरंत पुलिस चौकी संतोषगढ़ को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंच कर उक्त युवक को पुलिस चौकी ले गई। इस बारे में पुलिस चौकी प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया कि बैंक से प्राप्त सूचना के आधार पर ए.टी.एम. में संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक युवक को पकड़ा गया है, जिसकी पहचान धर्मेन्द्र पुत्र कर्मबीर निवासी जिला हिसार हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आगामी पूछताछ जारी है।

Vijay