हाई टैंशन तारों की चपेट में आया युवक, गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल(Video)

Friday, Jan 18, 2019 - 06:15 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन के तार फैक्टरी के समीप एक व्यक्ति हाई टैंशन तारों की चपेट में आ गया। करंट लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया। गनीमत यह रही कि करंट लगने के बाद एक बड़े धमाके से लाइन समय पर बंद हो गई और युवक झटका खाकर दूर जा गिरा, जिससे युवक की जान बच गई। फिलहाल घायल युवक को सोलन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना पर रोष जाहिर करते हुए बताया कि युवक को कपड़े उतारते समय करंट लगा, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से झुलस गया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं और यह इसलिए हो रहे हैं क्योंकि हाई टैंशन तारों से सट कर कई भवन बन चुके हैं जोकि बिल्कुल अवैध हैं।

बिजली बोर्ड की लापरवाही और लेटलतीफी से हो रहे हादसे

उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड ने इस बाबत भवन मालिकों को केवल नोटिस देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है और किसी भी तरह की कार्रवाई इन अवैध भवनों के खिलाफ नहीं की जा रही है, इसलिए वे इस तरह की घटनाओं के लिए बिजली बोर्ड को ही दोषी मानते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड की लापरवाही और लेटलतीफी के कारण ही इस तरह की घटनाएं घट रही है और शायद बिजली बोर्ड कोई बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहा है।

Vijay