कोचिंग लेने आया युवक बन गया नशे का व्यापारी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Thursday, May 24, 2018 - 06:42 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला के अंतर्गत पुलिस ने एक युवक को 10.46 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान विजय शर्मा पुत्र रमेश चंद के रूप में की गई है जोकि गांव हंसल, डाकघर जमणी, तहसील सरकाघाट का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जब बीते रोज गश्त पर थी तो इसी दौरान भ्यूली पुल से आगे स्वीमिंग पूल के पास उक्त युवक को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान उससे 10.46 ग्राम स्मैक बरामद हुई।


घर से भेजा था कोचिंग लेने, यहां बेचता था स्मैक
बताया जा रहा है कि बी.एससी. की पढ़ाई के बाद युवक मंडी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए क्वार्टर लेकर रह रहा था लेकिन इसके साथ-साथ वह नशे की गिरफ्त में भी आ गया और स्मैक का कारोबार करने लगा। एस.पी. मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Vijay