यहां रास्ते के निर्माण को लेकर हुआ विवाद, युवक ने जल शक्ति विभाग के SDO व JE को डंडे से पीटा

Wednesday, Feb 24, 2021 - 04:16 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर के बजूरी स्थित जलशक्ति विभाग के सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट में रास्ता निर्माण के लिए पहुंची आईपीएच विभाग की टीम पर स्थानीय युवक ने हमला बोल दिया, जिसके चलते एसडीओ व जेई को गहरी चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार एसडीओ सुखदेव सिंह और जेई रमन शर्मा के साथ नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास और वार्ड नंबर-2 के पार्षद राजकुमार मौके पर ठेकेदार के साथ रास्ते का काम शुरू करवाने के लिए गए हुए थे।

इस दौरान जमीन को लेकर युवक पवन कुमार ने बहसबाजी की और उन हमला कर दिया, जिसमें एसडीओ और जेई दोनों का गहरी चोटें आई हैं। एसडीओ और जेई ने मारपीट मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाना के साथ आईपीएच के आला अधिकारियों को भी दी है और पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर घायलों का मेडिकल करवाया जा रहा है।

एसडीओ सुखदेव ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट के पास रास्ते का काम शुरू करने गए थे लेकिन वहां पर स्थानीय युवक पवन कुमार ने रास्ते पर मिलकीयत भूमि का दावा किया, जिसे समझाया गया कि एक माह पहले विभाग ने निशानदेही ली है लेकिन युवक नहीं माना और मारपीट करने लगा। उन्होंने बताया कि युवक ने डंडे से मारपीट की है, जिससे उन्हें सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं।

एसडीओ ने कहा कि अगर लोगों का व्यवहार सरकारी कर्मचारियों के साथ ऐसा होगा तो विकास कार्य कैसे हो पाएंगे। उन्हाेंने मांग की है कि मारपीट के आरोपी युवक को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि आगे से सरकारी कर्मचारियों के साथ इस तरह के मामले न हो। उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि आईपीएच विभाग के 2 अघिकारियों पर हमला करने की सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 332, 353, 341, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Content Writer

Vijay