यहां नशीले पदार्थों के सेवन से देश के सैंकड़ों युवा पहुंचे बर्बादी की कगार पर

Saturday, Nov 11, 2017 - 12:52 PM (IST)

कुल्लू: घाटी में बढ़ती नशे की आदत से आज सैंकड़ों युवा बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं, वहीं खुद मौत के मुहाने पर तथा परिवार को आर्थिक तंगी में पहुंचा रहे हैं। शहर के कई स्थानों पर अक्सर नशेडिय़ों को नशा करते हुए देखा जा सकता है। कई पूल स्नूकर ऐसे हैं जहां युवा नशा करने के लिए पहुंचते हैं। नशेड़ियों की गतिविधियों से अक्सर लोग घबरा जाते हैं। ऐसा ही कुछ अखाड़ा बाजार स्थित नगर परिषद की पार्किंग में देखने को मिला जब 2 नशेड़ी युवक एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। काफी समय तक उक्त नशेड़ी जब वहीं बैठे रहे तो साथ लगते रिहायशी मकान में रहने वालों की धड़कनें तेज होने लगीं क्योंकि नशेड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने में माहिर होते हैं।

युवक ले रहे नशे के इंजैक्शन  
एक-दूसरे तक जब संदेश पहुंचा तो सभी हरकत में आ गए। पार्किंग के एक कोने में बैठे युवकों से जब पूछताछ की गई तो उनका कहना था कि वे ऐसे ही बैठे हुए हैं जबकि एक युवक हाथ में सिरिंज लेकर दूसरे युवक की डाक्टर की तरह नस तलाश कर रहा था, जिससे स्पष्ट हो रहा था कि युवक नशे का इंजैक्शन ले रहे थे। नशे का सेवन करने वाले अधिकतर युवा हैं। पहले नशे का सेवन नशीले पदार्थ को धुएं में बदल कर किया जाता था लेकिन नशा महंगा होने के कारण अब सिंथैटिक ड्रग्ज इंजैक्शन के साथ ले रहे हैं।