बड़ी सफलता : 3.47 ग्राम स्मैक के साथ धरा युवक, पुलिस रिमांड पर भेजा

Wednesday, Apr 10, 2019 - 11:04 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर पांवटा साहिब के यमुना बैरियर पर पुलिस की टीम ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अशरफ पुत्र महमूद वार्ड नंबर-9 देवी नगर पांवटा साहिब का रहने वाला है। युवक के कब्जे से 3.47 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति उत्तराखंड से होते हुए स्मैक के साथ हिमाचल के पांवटा साहिब में प्रवेश करने जा रहे हैं।

एक युवक रास्ते से ही हो गया रफूचक्कर

सूचना के बाद पुलिस ने उत्तराखंड से ही अपनी टीम को इस मामले की जानकारी दी लेकिन पांवटा तक पहुंचने से पहले एक युवक रास्ते से ही रफूचक्कर हो गया। इस दौरान जब दूसरे युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई, जिस पर पुलिस टीम में उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. सोम दत्त ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

Vijay