किराए कमरे में युवक कर रहा था नशे का व्यापार, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Sunday, Oct 28, 2018 - 09:56 PM (IST)

नेरचौक: नेरचौक शहर में किराए के कमरे में रह रहे एक युवक से पुलिस ने स्मैक बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर सायं जब मुख्य आरक्षी टेक चंद एस.आई.यू. टीम सहित नेरचौक में गश्त पर थे तो सूचना मिली कि आलू ग्राऊंड के पास किराए का कमरा लेकर एक युवक स्मैक बेचने का अवैध कारोबार कर रहा है, जिस पर पुलिस ने उसे कमरे में दबोचा और उसके पास से स्मैक बरामद हुई। युवक की पहचान पंकज भमौरिया (23) पुत्र राजेश कुमार निवासी डुहक जिला बिलासपुर के रूप में हुई जो आलू ग्राऊंड नेरचौक में एक किराएदार बनकर स्मैक बेचने का धंधा करता है।

क्वार्टर व पैंट की जेब से बरामद हुई स्मैक
तलाशी लेने पर उसके पास से 3.87 ग्राम स्मैक क्वार्टर से तथा 0.98 ग्राम स्मैक उसकी पैंट की जेब में बरामद हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि बल्ह घाटी में नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए पुलिस प्रयासरत है। इसी कड़ी के तहत बीते रात को भी एक युवक को स्मैक के साथ हिरासत में लिया गया है।

Vijay