नाकाबंदी के दौरान 5.52 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा युवक

Tuesday, Mar 26, 2019 - 09:25 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा टीम ने एक युवक को 5.52 ग्राम चिटट्े के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सुरक्षा शाखा की टीम ने मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बाड़ा-दा-घाट में नाकेबंदी की हुई थी। इसी दौरान भल्लू की तरफ से एक युवक पैदल आ रहा था जिसे सुरक्षा शाखा टीम ने अपनी पहचान  बताने के लिए रोका। इस दौरान युवक घबराकर भागने लगा तथा उसने अपनी जेब से एक पैकेट निकाल कर सड़क के किनारे फैंक दिया। सुरक्षा शाखा टीम ने युवक का पीछा करते हुए कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया तथा सड़क किनारे फैंके पैकेट को भी बरामद कर लिया।

भराड़ी का रहने वाला है आरोपी युवक

बरामद पैकेट की जब जांच की गई तो उसमें चिट्टा पाया गया, जिसे सुरक्षा शाखा की टीम ने इलैक्ट्रॉनिक तराजू से तोला तो चिट्टे का वजन 5.52 ग्राम पाया। युवक की पहचान अजय कुमार निवासी भराड़ी के रूप में हुई है। सुरक्षा शाखा की टीम में आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी प्रदीप कुमार व आरक्षी राकेश कुमार शामिल रहे, वहीं एस.एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Vijay