नशा तस्करों पर शिकंजा : भुंतर हवाई अड्डे के पास हैरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

Friday, May 19, 2023 - 04:49 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू में नशा तस्करों पुलिस की कारवाई लगातार जारी है। वहीं नारकोटिक्स टीम ने भी भुंतर हवाई अड्डा के समीप एक युवक के कब्जे से 28 ग्राम हैरोइन बरामद की है। भुंतर पुलिस ने हैरोइन को कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

एएनटीएफ के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि जब नारकोटिक्स की टीम भुंतर एयरपोर्ट के साथ लगते इलाके में गश्त कर रही थी तो वहां पर एक युवक खड़ा हुआ था। टीम को देखकर युवक घबरा गया, जिस पर टीम को युवक की गतिविधियों पर शक हुआ। शक के आधार पर जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से उक्त मात्रा में हैरोइन बरामद की गई। टीम ने तुरंत आरोपी युवक को गिरफ्तार लिया और भुंतर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान आकाश निवासी शाढ़ाबाई के रूप में हुई है। 

बता दें कि बीते दिन भी पधर के इलाके में 2 जगह पर टीम ने 2 लाख से अधिक अफीम के पौधों को नष्ट किया था, ऐसे में नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए नारकोटिक्स की टीम भी लगातार कार्य कर रही है। वहीं टीम द्वारा पहाड़ी इलाकों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि दुर्गम इलाकों में जो चरस व अफीम की खेती की गई है, उसे टीम द्वारा नष्ट किया जा सके।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay