कुल्लू के रामशिला में पुलिस काे मिली सफलता, चिट्टे के साथ दबाेचा युवक

Tuesday, Jul 20, 2021 - 04:35 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस द्वारा अब कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जगह-जगह पुलिस द्वारा नाके में लगाए जा रहे हैं और नशा तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार काे कुल्लू पुलिस की टीम ने रामशिला में 6 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक काे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम पुलिस थाना सदर के अंतर्गत रामशिला क्षेत्र में पैट्रोलिंग व नाकाबंदी के लिए मौजूद थी तो उसी समय गुप्त सूचना मिलने पर एक युवक को जांच के लिए रोका गया और नियमनुसार उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान रिंकू (35) निवासी गांव जेटहड बिहाल, डाकघर कटराई, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

Content Writer

Vijay