नारकंडा में ढाबे पर कार्यरत युवक चरस व अफीम की खेप के साथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 09:24 PM (IST)

कुमारसैन (नीरज सोनी): पुलिस थाना कुमारसैन के अंतर्गत पर्यटन नगरी नारकंडा में शुक्रवार को पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान एक युवक से एक किलो (1018 ग्राम) चरस व 250 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर नारकंडा पुलिस चौकी के एएसआई जय सिंह व उनकी टीम ने गश्त के दौरान नारकंडा के कैंथला मोड़ में एक ढाबे में कार्य करने वाले युवक विनोद ठाकुर (30) पुत्र तखियांन ठाकुर निवासी गांव अमदारा, तहसील माहीयार, जिला सताना मध्य प्रदेश से एक किलो चरस व 250 ग्राम अफीम बरामद की।

पुलिस को देखकर सड़क किनारे फैंक दिया बैग

पुलिस के अनुसार युवक ने पुलिस को देखकर अपना बैग सड़क किनारे फैंक दिया और वहां से भागने लगा। इस पर पुलिस ने युवक को पकड़ा व बैग की तलाशी लेने पर उसमें से चरस व अफीम बरामद की। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News