पुलिस के हाथ लगी सफलता, 236 ग्राम चरस के साथ दबोचा युवक

Friday, Mar 20, 2020 - 10:09 PM (IST)

भवारना (ब्यूरो): भवारना थाना के अंतगर्त शुक्रवार देर शाम एक युवक को मादक पदार्थ चरस सहित गिरफ्तार किया गया है। यह सफलता राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण सैल की फील्ड यूनिट कांगड़ा की टीम को भवारना के निकट घड़ून नामक स्थान पर मिली। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सेल के डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भवारना के आसपास मादक पदार्थ की तस्कर की घटना को अंजाम दिया जा सकता है, जिस पर भवारना पुलिस को सूचित किया गया व नारकोटिक्स सैल के सब इंस्पैक्टर मदन लाल, मुख्य आरक्षी दीपक व मानद मुख्य आरक्षी मनजीत सिंह की टीम को गश्त पर भेजा गया।

पुलिस गश्त के दौरान जब घड़ून के मंदिर के पास पहुंची तो सड़क पर पैदल चल रहे एक युवक ने पुलिस को देखते ही अपनी दाहिनी जेब से एक पैकेट निकाल कर झाड़ियाें में फैंक दिया तथा भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। उक्त युवक द्वारा फैंके गए पैकेट की जांच की गई तो उसमें से 236 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक की पहचान बबलू (21) निवासी देहण के रूप में की गई है। एसएचओ रमेश ठाकुर ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Vijay