फर्जी एडमिट कार्ड बनाकर परीक्षा देने पहुंचा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sunday, Aug 11, 2019 - 09:09 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर जिला के अंतर्गत रविवार को हुई पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में नकली एडमिट कार्ड बनाकर परीक्षा देने की कोशिश में एक युवक पकड़ा गया है। उक्त युवक कम्प्यूटर में एडिटिंग कर जाली एडमिट कार्ड बनाकर आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा में बैठ गया था। पुलिस ने आरोपी युवक को परीक्षा हाल से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ  मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

ऐसे उजागर हुआ मामला

जानकारी के अनुसार उक्त मामला तब सामने आया जब एक ही रोल नंबर के 2 एडमिट कार्ड होने पर 2 अभ्यर्थी सीट के लिए एक-दूसरे से बहस करने लगे। जब जांच की गई तो एक अभ्यर्थी के पास फर्जी एडमिट कार्ड होने का मामला उजागर हुआ। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा में हो चुका था फेल

उक्त अभ्यर्थी 16 से 19 जुलाई तक हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में ही भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गया था। इसके बावजूद वह रविवार को परीक्षा हाल में परीक्षा देने पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि एक अभ्यर्थी परीक्षा हाल में फर्जी एडमिट कार्ड लेकर आया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Vijay