बड़ी सफलता: छन्नी में नशे की खेप व नकदी सहित युवक गिरफ्तार

Monday, Mar 26, 2018 - 01:32 AM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत छन्नी गांव में पुलिस के नारकोटिक्स सैल रविवार को फिर एक 25 वर्षीय युवक को नशीले पदार्थ हैरोइन व चरस सहित गिरफ्तार किया है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एस.डी.पी.ओ. नूरपुर मेघनाथ चौहान (अतिरिक्त प्रभार) ने बताया कि नारकोटिक्स सैल प्रभारी कुलदीप कुमार व इंद्रजीत तथा उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छन्नी बेली गांव में गश्त के दौरान उक्त युवक को 5.44 ग्राम चिट्टा और 62.32 ग्राम चरस और एक हजार रुपए की नकदी सहित गिरफ्तार किया। 

नारकोटिक्स सैल को गश्त के दौरान मिली सफलता
नारकोटिक्स सैल प्रभारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में नारकोटिक्स सैल की टीम गांव छन्नी बेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रही थी। इस दौरान गांव छन्नी बेली से आ रहा सूरज पुत्र जेठा निवासी गांव छन्नी बेलीपुलिस टीम को देखकर घबरा गया और मौके से भागने लगा, जिस पर टीम ने उसे धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके उक्त नशीले पदार्थ व नकदी बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि उक्त आरोपी काफी समय से नशे के कारोबार में संलिप्त था, जिस पर पुलिस नजर बनाए हुए थी।

Punjab Kesari