पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 अलग-अलग मामलों में चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार

Wednesday, Jun 12, 2019 - 09:27 PM (IST)

भवारना/इंदौरा (अतुल/अजीज): कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने 2 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में भवारना पुलिस थाना की टीम ने नियमित गश्त के दौरान दैहण पुल के पास शिवम सूद निवासी मनसिम्बल से 7.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया। ट्रैफिक इंचार्ज विकास अरोड़ा, प्रीतम चंद और पंकज कुमार की टीम ने जब दैहण पुल पर नाका लगाया था तो उस दौरान शिवम पैदल ही पुल की तरफ  आ रहा था। जब वह पुलिस को देखकर भागने लगा तो मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 7.8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डी.एस.पी. अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

मोटरसाइकिल सवार से पकड़ा 5.09 ग्राम चिट्टा

दूसरे मामले में देर शाम राज्य गुप्तचर नारकोटिक्स सैल यूनिट कांगड़ा की टीम ने भदरोया में लगाए नाके के दौरान एक मोटरसाइकिल (PB 08DE-7349)सवार से 5.09 ग्राम चिट्टा पकडऩे में सफलता हासिल की है। स्टेट नारकोटिक्स सैल की टीम के मुख्य आरक्षी ऋषिवंश ने बताया कि आरोपी की पहचान पलविंदर उर्फ  सुक्खा (26) पुत्र जगदीश चंद गांव व डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़ी गई नशे की खेप और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ  थाना डमटाल में मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

Vijay