बड़ी सफलता : गुप्त सूचना पर 8.54 ग्राम हैरोइन के साथ दबोचा पंजाब का युवक

Sunday, Mar 01, 2020 - 10:28 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत रविवार देर शाम पंजाब के एक युवक को 8.54 ग्राम नशीले पदार्थ हैरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया है। यह सफलता राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण सैल फील्ड यूनिट कांगड़ा की टीम को थपकौर नामक स्थान पर एक निजी शिक्षण संस्थान के निकट गश्त के दौरान मिली। स्टेट नारकोटिक्स नियंत्रण सैल फील्ड यूनिट कांगड़ा के डिप्टी एसपी सुरेंद्र शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण सैल को उक्त स्थान पर एक व्यक्ति द्वारा नशा तस्करी की घटना को अंजाम दिए जाने की पुख्ता सूचना मिली थी, जिस आधार पर टीम को वहां गश्त करने व मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए।

उक्त टीम जैसे ही गश्त करते हुए वहां एक निजी शिक्षण संस्थान के निकट पहुंची तो गुप्त सूचना में बताए गए हुलिए का व्यक्ति वहां खड़ा था। इससे पहले कि वह भागने का प्रयास करता टीम ने उसे पकड़ लिया व तलाशी के दौरान उससे उक्त मात्रा में हैरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान दुष्यंत उर्फ काका पुत्र सुरेश कुमार, निवासी गांव जसवां लाहड़ी, डाकघर कानवां, जिला गुरदासपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण सैल फील्ड युनिट कांगड़ा के जांच अधिकारी करतार सिंह द्वारा आगामी कारवाई हेतु मामला पुलिस थाना में प्रेषित किया जा रहा है। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Vijay