पुलिस के हाथ लगी सफलता, चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दबोचा कार सवार

Friday, Jan 24, 2020 - 07:11 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर जिले में चिट्टा माफिया पर नकेल कसने में जुटी पुलिस की स्पैशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यूनिट के प्रभारी हैड कांस्टेबल अनिल शर्मा और राजेश ठाकुर चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे-205 पर जबली के पास मंडी जिला के रहने वाले एक युवक के कब्जे से 138 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने यह बरामदगी युवक की आल्टो कार की तलाशी लेने के दौरान की है। आरोपी युवक को पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मुकद्दमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी बिलासपुर भागमल ठाकुर ने बताया कि स्पैशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट बिलासपुर को मिली गोपनीय सूचना के तहत बिलासपुर जिला के जबली के पास नाका लगाकर चैकिंग के दौरान मंडी जिला के जोगिंदरनगर के रहने वाले चिट्टा तस्कर शुभम शर्मा से 138 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Vijay