पुलिस को देखकर भागा युवक, 27.05 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार

Sunday, Dec 15, 2019 - 09:07 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने नशे के एक और कारोबारी को दबोचा है। पुलिस की सिक्योरिटी ब्रांच की टीम ने शहर के साथ लगते बामटा के पास पकड़े गए युवक से 27.05 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। सिक्योरिटी ब्रांच ने आरोपी युवक को आगामी कार्रवाई के लिए सदर थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार को सिक्योरिटी ब्रांच के मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में आरक्षी बाबू राम व प्रवीण बिलासपुर शहर के साथ लगते बामटा में गश्त पर थे।

इस दौरान बामटा चौक के पास मौजूद एक युवक टीम को देखकर भागने लगा और भागते समय उसने पैंट की जेब से एक लिफाफा निकालकर सड़क के किनारे फैंक दिया। इस पर पुलिस ने कुछ ही दूरी पर युवक को पकड़ लिया। जब पुलिस ने युवक द्वारा फैंके लिफाफे की जांच की तो उसमें से 27.05 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर पुलिस टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। पकड़े  गए युवक की पहचान जामली निवासी बलवंत उर्फ  बिट्टू के रूप में की गई है।

Vijay