सिरमौर पुलिस ने गुप्त सूचना पर चरस की खेप सहित दबोचा शिमला का युवक

Friday, Oct 23, 2020 - 06:38 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): जिला में पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। हाल ही में औद्योगिक नगरी पांवटा साहिब में कई लोगों को अवैध नशे के साथ दबोचा गया है। इसी कड़ी में नाहन की विशेष पुलिस इकाई ने शिमला निवासी 23 वर्षीय एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि नाहन की विशेष पुलिस इकाई, नाहन की पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बैग में काफी मात्रा में चरस लेकर रेणुका दो-सड़का पर खड़ा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही रेणुका दो-सड़का जाकर कपिल शर्मा निवासी गांव ज्याणा, चरोली, कुपवी जिला शिमला के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 380 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

Vijay