Una: युवाओं को नहीं मिल रहा कौशल विकास भत्ता, शिक्षा और करियर हो रहे प्रभावित

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 03:51 PM (IST)

ऊना (मनोहर लाल): जिला ऊना में सैंकड़ों युवाओं को पिछले कुछ माह से कौशल विकास भत्ता नहीं मिल रहा है, जिस कारण मध्यम वर्ग के युवा परेशान हैं। जिला ऊना में इस योजना के तहत नामांकित कई युवाओं को तो नवम्बर 2024 से भत्ता प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे उन्हें अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई प्रशिक्षु अपने प्रशिक्षण शुल्क का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनकी शिक्षा और करियर दोनों प्रभावित हो रहे हैं। कौशल विकास भत्ता योजना 2013 हिमाचली युवाओं के कौशल को निखारने और उन्हें कार्य में दक्ष बनाने की योजना है। इसमें 16 से 36 वर्ष के हर वर्ग के गरीब युवाओं को जो आईटीआई, कम्प्यूटर, सिलाई, ब्यूटी पार्लर व अन्य संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे हैं, उन्हें सरकार द्वारा प्रतिमाह 1000 से 1500 रुपए दिए जाते हैं। 

वर्ष 2013 में शुरू हुई थी कौशल विकास भत्ता योजना  
पिछले वर्ष अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक कुल 2,445 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं। कौशल विकास योजना के तहत वर्ष 2013 से 2025 तक कुल 42,805 युवा लाभान्वित हो चुके हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी के परिवार की आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। प्रार्थी की आयु 16 से 36 वर्ष के बीच होना जरूरी है। कौशल विकास भत्ता योजना के तहत प्रार्थी को प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि (अक्षमों को 1500 रुपए) प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी की योग्यता कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य है। 

प्रशिक्षण केंद्र कर रहे वित्तीय संकट का सामना
जिले में अनेक प्रशिक्षण केंद्र गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं। उम्मीदवारों द्वारा शुल्क न दे पाने के कारण ये केन्द्र कर्मचारियों के वेतन, भवन किराए और अन्य आवश्यक खर्चों को पूरा करने में असमर्थ हो रहे हैं। इससे न केवल प्रशिक्षण संस्थानों की स्थिरता प्रभावित हो रही है, बल्कि वहां कार्यरत कर्मचारियों का भविष्य भी असुरक्षित हो गया है।

बेरोजगार युवाओं को मिल रही वित्तीय सहायता
कौशल विकास भत्ता योजना 2013 हिमाचल प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो कौशल विकास भत्ता योजना-2013 श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। यह प्रमुख योजना प्रदेश के युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रदान करके उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाने में सहायक रही है। इसके माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों युवाओं को लाभ प्राप्त हुआ है, जिससे वे अपने करियर में बेहतर अवसर प्राप्त कर सके हैं।

क्या कहते हैं जिला रोजगार अधिकारी
जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में अनेक युवाओं को फरवरी माह तक का कौशल विकास भत्ता मिल चुका है। कुछ युवाओं को इससे पहले से यह भत्ता नहीं मिला है। जैसे ही सरकार से बजट आएगा तो इसे प्रदान कर दिया जाएगा। अब तक इस योजना के तहत हजारों प्रार्थियों को लाभ मिल चुका है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News