पौंग डैम में तैरता मिला युवक का शव

Thursday, Jul 20, 2017 - 01:49 AM (IST)

ज्वाली: बी.बी.एम.बी. की जमीन पर सिद्धाथा क्षेत्र में बने प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल बाथू की लड़ी मंदिर के पास डैम में डूबे हुए सुभाष का शव सुबह करीब 8 बजे ज्वाली पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। मृतक सुभाष जोकि सोमवार को अपने 4 दोस्तों के साथ पौंग डैम में घूमने के लिए निकला था तथा नहाने के लिए डैम के पानी में उतर गया और तैराकी न जानने के कारण वहां डूब गया था। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा वाटर स्पोटर््स की टीम को उसकी तलाश के लिए बुलाया गया लेकिन रात तक वाटर स्पोर्ट्स टीम कामयाबी नहीं मिली।

एन.डी.आर.एफ. व गोताखोरों की टीम ने भी की थी तलाश
इसके बाद अगले दिन मंगलवार को एन.डी.आर.एफ. की टीम व गोताखोरों की टीम द्वारा उसे ढूंढा गया परंतु उनके द्वारा भी रात तक शव को बरामद नहीं किया जा सका। बुधवार सुबह करीब 8 बजे सुभाष का शव डैम में तैरता हुआ मिला, जिसे पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एस.डी.एम. विनय मोदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखने के बाद मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि दी जाएगी।