छन्नी में युवक से 200 नशीले कैप्सूल बरामद

Wednesday, Nov 23, 2016 - 11:43 PM (IST)

डमटाल: एसपी कांगड़ा संजीव गांधी के दिशा-निर्देशों के अनुसार पुलिस चौकी डमटाल के अंतर्गत गांव छन्नी वेली में बुधवार को पुलिस ने नशीले कैप्सूलों का जखीरा पकड़ा। पुलिस ने 200 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल सहित 1 युवक को गिरफ्तार किया है। 

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंदौरा क्षेत्र का नशे के लिए प्रसिद्ध गांव छन्नी का एक युवक नशीले पदार्थों की तस्करी का अवैध धंधा करता है, जिस पर पुलिस उक्त युवक पर पिछले काफी समय से नजर रखे हुए थी। बुधवार को पुलिस ने मौका पाकर नशीले पदार्थों की तस्करी करने जा रहे युवक को धर-दबोचा।

डीएसपी ने बताया कि बुधवार को जब डमटाल पुलिस चौकी के कार्यवाहक प्रभारी हवलदार गोविंद सिंह, अजय कुमार, नमजोत सिंह, केवल कृष्ण व संदीप वर्मा आदि ने सखेड़ पुल पर नाका लगा रखा तो उक्त युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन जवानों ने उसे धर-दबोचा। पुलिस के अनुसार नशे की तस्करी मामले में कई और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।