जान जोखिम में डाल 15 लाहुली युवकों ने पार किया रोहतांग दर्रा

Tuesday, Apr 16, 2019 - 05:42 PM (IST)

केलांग: मंगलवार को मौसम विभाग के पूर्व अनुमान अनुसार लाहौल-स्पीति में भी दिन भर रुक-रुक कर बारिश हुई और रोहतांग दर्रे पर हल्का हिमपात भी हुआ। मंगलवार को खराब मौसम बारे एडवाइजरी जारी होने के बावजूद मनाली से लाहौल की तरफ 15 लाहुली युवकों ने अपनी जान की परवाह न कर रोहतांग पैदल पार करने का साहस दिखाया। कोकसर बचाव चौकी प्रभारी पवन कुमार ने 17 युवकों के कोकसर सुरक्षित पहुंचने की पुष्टि की है।

सड़कों से बर्फ  हटाने की मुहिम को बी.आर.ओ. ने दी गति

उधर, घाटी के भीतर सड़कों से बर्फ  हटाने की मुहिम को बी.आर.ओ. ने गति दे दी है। केलांग-सिस्सू जुडऩे के बाद अब बी.आर.ओ. ने नर्सरी से आगे कोकसर की ओर पूरी ताकत झोंक दी है। केलांग से लेह की तरफ  दारचा से आगे बी.आर.ओ. ने कूच कर दिया है। 94 आर.सी.सी. के कमांडिंग ऑफिसर मेजर हरीश बाबू ने बताया कि उदयपुर-किश्तवाड़ वैकल्पिक मार्ग को भी 3 या 4 दिनों में खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Vijay