बर्फबारी में फंसे 3 युवकों को बचाने के लिए 9 सदस्यीय रेस्क्यू टीम रवाना

Sunday, Nov 04, 2018 - 03:34 PM (IST)

चंबा (अमृतपाल): हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की उप तहसील होली में शनिवार को तीन युवक बर्फबारी में फंसे हुए हैं। इन युवकों की जान बचाने के लिए बीते शनिवार शाम 9 सदस्यीय रेस्क्यू टीम रावा धार के लिए रवाना हो गई है। इस 9 सदस्य टीम में चार पर्वतारोही 2 पुलिस जवान और 3 स्थानीय लोग शामिल हैं। दरअसल कल इन युवकों ने भरमौर के अपने परिचित बीडीसी मेंबर को यह मैसेज भेजा था कि वह रावा धार में भारी बर्फबारी की वजह से फंस चुके हैं और उनका वहां से निकलना मुश्किल हो गया है। 

बीडीसी मेंबर ने इसकी सूचना प्रशासन को दी और उन्होंने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू के लिए 9 सदस्य टीम को वहां से रवाना कर दिया। देर रात यह टीम कुकड़ू कंडा नामक स्थान पर रुके थे और सुबह ही यह वहां से रावा धार के लिए रवाना हुए हैं।  इन लोगों की शाम तक रावा धार तक पहुंचने की संभावना बताई जा रही है। फिलहाल उन तीनों युवकों से उनके मोबाइल की बैटरी खत्म होने की वजह से संपर्क नहीं हो पा रहा है। लेकिन जिस लोकेशन का उन्होंने जिक्र किया था वहीं के लिए यह टीम रवाना हो चुकी है। इस बात की अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है कि आखरी तीन युवक वहां क्या करने गए थे। इस बात की जानकारी उपायुक्त चंबा हरिकेश मीणा ने दी है।  
 

kirti