अध्यापक की नौकरी की तैयारी में जुटे युवा

Monday, Jun 26, 2017 - 02:20 PM (IST)

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्टाफ  सलैक्शन कमीशन के माध्यम से टी.जी.टी. के विभिन्न पदों को भरने की तैयारी की है। इस खबर के छपने के बाद युवा तैयारियों में जुट गए हैं। युवा नोटिफिकेशन का इंतजार न करके तैयारी में सबसे आगे रहने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें लगता है इन पदों की नोटिफिकेशन के बाद तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता, ऐसे में वे अभी से तैयारी में जुट गए हैं। यह पहला अवसर है जब इन पदों पर तैनाती मात्र लिखित परीक्षा की मैरिट के आधार पर ही होगी। युवा इस बार इंटरव्यू न होने से लिखित परीक्षा में ही अच्छे अंक लेकर अपनी सलैक्शन पक्की करना चाहते हैं, ऐसे में वे तैयारी में कोई कमी नहीं छोडऩा चाहते। कुछ युवा इसके लिए शहर के नामी कोचिंग संस्थानों का रुख भी कर रहे हैं।

इस कोर्स की अवधि 30 दिन होगी
एम.एंड एम. एजुकेशनल सर्विसेज हमीरपुर के निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से टी.जी.टी. वर्ग की परीक्षा के संबंध में बड़ी संख्या में युवा संस्थान में आ रहे हैं। इनमें ज्यादातर वे लोग हैं, जो प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत हैं। प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को आजकल छुट्टियां हैं, ऐसे में वे कोङ्क्षचग का लाभ लेकर तैयारी में आगे बढऩे के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे युवाओं के लिए संस्थान पहली जुलाई से विशेष वोकेशन कोर्स चलाने जा रहा है। प्रतिदिन 7 घंटे चलने वाले इस कोर्स की अवधि 30 दिन होगी। अनुभवी अध्यापकों की एक टीम इस कोर्स के लिए विशेष तौर पर जुटी है। इसके अतिरिक्त टैट परीक्षा के लिए भी पहली जुलाई से विशेष वोकेशन कोर्स चलाया जाएगा।